डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने स्कूलों में उपस्थित न मिलने और अन्य लापरवाही पर 80 शिक्षकों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। 30 से अधिक का स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही स्कूलों के सघन निरीक्षण की रणनीति तय की है।
डीएम समेत अन्य अफसर करेंगे निरीक्षण
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बीएसए चंद्रशेखर ने स्कूलों को बेहतर बनाने का प्लान तैयार किया। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर से जिला स्तरीय अधिकारियों का निरीक्षण शुरू होगा। डीएम उमेश मिश्र के साथ वह स्वयं निरीक्षण में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीएमओ, सीडीओ समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी के साथ शिक्षा विभाग के एक अफसर को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बीएसए ने शिक्षा विभाग के बीईओ और डीसी को टारगेट से डेढ़ गुना अधिक निरीक्षण करने की हिदायत दी है। यानि बीईओ को 40 के स्थान पर 60 स्कूलों का और डीसी 20 के स्थान पर 30 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही सभी एआरपी को भी लगातार मूव करने के आदेश दिए हैं।
डीसी ट्रेनिंग तरुण कुमार औलक ने बताया कि लखनऊ से एक टीम भी अमरोहा पहुंच रही है जो 9 नवंबर से स्कूलांे का निरीक्षण करेंगी।
बैठक में वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह, बीईओ मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड़, अमरेश कुमारी, डीसी मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, ज्योति शेखर, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।