डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एसएमसी (विद्यालय प्रबंध समिति) का गठन एक से पांच दिसंबर तक खुली बैठकों में कराने के आदेश दिए हैं। गठन पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके लिए डीएम ने विकास खंडवार पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने खंड शिक्षाधिकारियों को डीएम द्वारा अनुमोदित तिथि कार्यक्रम भेजकर शैक्षिक सत्र 2020-21 में नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन कराने के आदेश दिए हैं। बीईओ निर्धारित तिथि अनुसार अपने क्षेत्र में स्थित विद्यालयवार चार्ट तैयार कर पर्यवेक्षक नियुक्त करेंगे। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एसएमसी का गठन करना है।
गठन की सूचना 7 दिसंबर तक बीएसए कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। नवीन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष का नाम एसएमसी बैंक खातों में दर्ज कराकर बैंक पासबुक अद्यतन कराए जाने, चैक बुक के साथ सभी अभिलेख सूचीबद्ध कर बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराने होंगे।