डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
25 नवंबर 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम हक की बात जिला अधिकारी के साथ का आयोजन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय में वेबीनार द्वारा किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 7 महिलाओं से संवाद स्थापित किया गया।
जिनमें विधि चैधरी पत्नी श्री सचिन चैधरी ग्राम नारायणपुर जोया जनपद अमरोहा ओडीओपी योजना अंतर्गत 1000000 का लाभ, मीना मोहल्ला सुबोध कॉलोनी अमराहा ओडीओपी योजना अंतर्गत एक लाख रु का लाभ, शशि यादव पत्नी भगवानदास मोहल्ला शाह अली सराय अमरोहा रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना के अंतर्गत 500000 का लाभ, सायमा पत्नी आरिफ ग्राम चंदवारा थाना डिडौली जनपद अमरोहा रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना के अंतर्गत अनुदान प्रावधान, रेनू देवी पत्नी रवि आनंद ग्राम मनोहर थाना नौगांवा सादात जनपद अमरोहा घरेलू हिंसा से पीड़ित पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं जिनके द्वारा पीड़िता को प्रताड़ित किया जाता है उक्त को घरेलू सुविधाओं से वंचित है संबंधित को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। गीता पत्नी नितिन कुमार मोहल्ला राजनगर ग्राम नारायणपुर थाना डिडौली अमरोहा देहात से पीड़ित पति ने घर से बाहर कर दिया गया पीड़िता अपने मायके में रह रही है संबंधित को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, और नीलम ग्राम चकनवाला थाना गजरौला अमरोहा शहर से पीड़ित पति के घर से बाहर कर दिया पीड़ित अपने मायके में रह रही है संबंधित को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
डीएम ने मिल रही सुविधाओं को परखा
जिलाधिकारी ने संवाद किए गए सभी महिलाआंे से बात की और उनकी नाम पता संबंधित थाना को नोट भी किया और आवश्यक बिन्दुओ पर जानकारी भी ली कि आपका पति कितने दिन से अलग है क्या सुविधा उनके द्वारा आपको दी जा रही है परिवार न्यायालय आप गयी या नही कोर्ट ने क्या निर्णय दिया कौन सा थाना है आदि बिंदुओ पर जानकारी हांसिल कर जल्द न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया। इसी प्रकार योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं से भी कौन सा रोजगार कर रही हो लाभ मिल रहा है या नहीं कोई समस्या तो नहीं आदि बिन्दुआंे पर जानकारी संवाद कर ली और महिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इन पीड़ित महिलाओं को संबंधित विभाग को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही कराई जाय ।
इस बेबीनोर में जिलाधिकारी के अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।