डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
करवाचैथ पर सुहागिन महिलाएं निर्जल व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भारतीय समाज अनोखे रीति-रिवाज से सराबोर है। जो समय के साथ बदलते भी रहते हैं। ऐसी ही एक बानगी देखिएः
करवाचैथ पर जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज से सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ. सुधांश शर्मा अपनी पत्नी इसी महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. बीना शर्मा के साथ निर्जल व्रत रखकर एक दूसरे की लंबी आयु और प्रेम व समर्पण की कामना करते हैं ।
चाँद निकलने से पहले कहानी दोनांे एक दूसरे को सुनाते हैं तथा छलनी से एक दूसरे को देखने के बाद चाँद को देखकर जल अर्पित करते हैं तथा एक दूसरे को रबड़ी खिलाकर व्रत को तोड़ते हैं। दोनों इस पंरपरा को 25 साल से निभा रहे हैं।