डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिले को 69000 बेसिक शिक्षकों की भर्ती के दूसरे चरण में 300 टीचर्स को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर सभी के चेहरे खिल गए।
प्रभारी मंत्री विजय कश्यप ने किया शुभारंभ
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन कुंदन माॅडल इंटर कालेज में किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री/राजस्व एवं बाढ़ राहत राज्यमंत्री विजय कश्यप ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जन कल्याण के कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले को 300 नए शिक्षक मिले हैं, सभी को मन लगाकर बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षण करना चाहिए।
प्रेरक जनपद बनाने का संकल्प
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जिले को प्रेरक जनपद बनाने के लिए सभी को समर्पण से काम करते हुए इसे जनआंदोलन बनाने की जरूरत है। बीएसए चंद्रशेखर ने मिशन प्रेरणा पर रोशनी डालते हुए टीचर्स को जिले को प्रेरक जनपद बनाने का संकल्प दिलाया।
इन्होंने भी किया संबोधित
धनौरा के विधायक राजीव तरारा, हसनपुर के विधायक महंेंद्र सिंह खड़कवंशी, नौगावां सादात विधायक संगीता चैहान, शिक्षक विधायक डाॅ. हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चैधरी ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन डीसी मदन पाल सिंह ने किया।
मौजूद रहे
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह, किरन चैहान, पूरन सिंह सैनी, राहुल चैहान, विजयवीर सिंह, प्रेम सिंह, बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश, राकेश कुमार गौड़, डीसी मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, तरुण कुमार औलक, सत्येंद्र सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला मंत्री मुकेश चैधरी, अरविंद कुमार, चश्मुद्दीन, अवनीश कुमार, मोहित वर्मा, ज्योति शेखर, योगेंद्र कुमार, आशीष टंडन, मोहम्मद शहजाद, अनुज कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
बीएसए चंद्रशेखर ने रात दिन एक तैयार कराएं नियुक्ति पत्र
गौरतलब है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के कुशल नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रात दिन एक कर नियुक्ति पत्रों को तैयार किया। 3 व 4 दिसंबर को काउंसलिंग हुई और 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्रों को तैयार कर वितरण किसी चुनौती से कम नहीं था।