डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला मुख्यालय पर जोया रोड स्थित लिटिल स्कालर्स एकेडमी स्कूल को पिछले तीन वर्षो के परीक्षा परिणाम के आधार पर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ए प्लस श्रेणी विद्यालय घोषित करते हुए प्रशंसा पत्र जारी किया है।
ज्ञातव्य है कि लिटिल स्कालर्स एकेडमी में पिछले तीन वर्षो का कक्षा दस का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी और कक्षा 12 का औसत परीक्षा परिणाम 98 फीसदी से अधिक रहने पर यह प्रशंसा पत्र केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से जारी हुआ है। बोर्ड द्वारा प्रशंसा पत्र के जारी होने से विद्यालय के समस्त स्टाॅफ सहित विद्यार्थियों और अभिभावकों में भी गर्व की अनुभूति महसूस की जा रही है।
प्रधानाचार्या डाॅ. अनुराधा ने बताया कि जनपद के पहले सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हमारे विद्यालय लिटिल स्कालर्स एकेडमी को 2002 में इन्टरमीडिएट स्तर की मान्यता प्राप्त हुई थी तब से अब तक विद्यालय के परिणाम का औसत विगत तीन वर्षो जैसा ही रहा है जिसके कारण विद्यालय के अधिसंख्य छात्र-छात्राओं ने देश के ख्यातिलब्द्ध महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में प्रवेश पा कर अपने स्वार्णिम भविष्य का निर्माण किया है।
प्रधानाचार्या ने आगे बताया कि विद्यालय प्रबन्धन और स्टाॅफ इस कोरोना काल में भी पूरे मनोयोग और जिम्मेदारी के साथ अध्ययन कार्य के अलावा समय-समय पर टैस्ट और परीक्षाओं आदि को सम्पन्न्ा करा कर बच्चों को अपडेट बनाये रखने के प्रति प्रयासरत और सचेत है ताकि भविष्य में बच्चों का मनोबल बना रहें और अतिरिक्त हड़बड़ाहट और तनाव की स्थिति न उत्पन्न्ा हो।