डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्यमंत्री द्वारा उप्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने हेतु 9 दिसंबर को सिंचाई विभाग के नवनियुक्त 3209 नलकूप चालकों को लखनऊ में नियुक्ति/पदस्थापना पत्र प्रदान किये गए। जबकि अमरोहा में आयोजित कार्यक्रम में 35 नलकूप चालकों को नियुक्ति/पदस्थापना पत्र प्रदान किये गए।
मुख्यमंत्री द्वारा नवनियुक्त नलकूप चालकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले से संवाद भी किया गया जिसका आयोजन संवाद हेतु कलेक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में किया गया। नवनियुक्त नलकूप चालकों को एक माह का विस्तृत प्रशिक्षण दिलाये जाने के उपरांत 9 दिसंबर को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने के अवसर पर नवनियुक्त नलकूप चालको को जिलाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी ।
नलकूप चालकों ने खुशी जाहिर की
जनपद में कार्यक्रम के दौरान चयनित 35 नलकूप चालकों को कलेक्ट्रेट में जिला पचांयत अध्यक्ष सरिता चैधरी, विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी व श्रीमती संगीता चैहान जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। नियुक्ति पत्र मिलने पर नवनियुक्त नलकूप चालकों द्वारा खुशी जाहिर की गई।
डीएम की निष्ठा से काम करने की सीख
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने नवनियुक्त नलकूप चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद की तहसीलों में उन्हें जहाँ-जहाँ पर तैनाती प्रदान की गई हैं वहाँ पर पूर्ण निष्ठा, कर्मठता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए नलकूप के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा सुचारू रूप से प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों की नियुक्ति बिना किसी भेदभाव के पारदर्शिता पूर्वक की गई है उसी प्रकार पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ अपने पदों का निर्वहन करेंगे व किसानों का कल्याण करेंगे ।
इस मौके पर सीडीओ चन्द्रशखर शुक्ला एवं नलकूप, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।