डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि स्कूल निर्धारित समय पर खुलने और बंद होने चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
29 दिसंबर को ब्लाक जोया के संकुल शिक्षकों की संगोष्ठी बीआरसी नारंगपुर में हुई। इसमें बीएसए ने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका की संपूर्ण जानकारी शिक्षकांे को होनी चाहिए। टीचर्स तीनों प्रेरणा माॅडयूल का नियमित अध्ययन करें और शिक्षण तकनीक का उपयोग शिक्षण को रोचक बनाने में करें। रीड अलांग एप व दीक्षा एप का प्रयोग भी शिक्षण में होना चाहिए। हर स्कूल में लर्निंग काॅर्नर और पुस्तकालय पूरी तरह व्यवस्थित होने चाहिए। संगोष्ठी का संचालन एआरपी योगेश कुमार ने किया।
इस मौके पर बीईओ अमरेश, एसआरजी हेमा तिवारी, एआरपी जहांगीर अहमद, सुभाष कुमार, देवेंद्र सिंह, अकरम परवेज, नखराज सिंह, मुरसल हुसैन, शमीम, नाजिर, धर्मेंद्र भारती, बशारत हुसैन, ऋषिपाल सिंह, राम किशोर, रंजीत सिंह, हारुन, अजीम अख्तर, विजेंद्र, रामपाल, रमीज खान, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
बीएसए चंद्रशेखरः समय से स्कूल खुले और बंद हों
