डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान स्कूल से नदारद तीन शिक्षकों के वेतन और दो शिक्षा मित्रों के मानदेय पर आहरण पर रोक के आदेश दिए हैं।
बीएसए चंद्रशेखर ने 22 व 23 दिसंबर को कई स्कूलोें का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि संविलियन विद्यालय हसनपुर कलां में सहायक अध्यापक पंकज कुमार तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहे हैं। इनके वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई और बीईओ से जांच आख्या मांगी गई। इस स्कूल से शिक्षा मित्र ममता व रश्मि भी नदारद थी। इनका मानदेय रोका गया है। स्कूल की हालत सही नहीं है। जिस पर हेडमास्टर को तीन दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि संविलियन विद्यालय जिवाई में शिक्षिका कोमल व शिक्षक शिव कुमार भी मौजूद नहीं थे। दोनों समय से पहले स्कूल से चले गए। इनके वेतन आहरण पर भी रोक लगा गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर नवादा में हेडमास्टर हुमा परवीन के 12 व 15 दिसंबर को उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर पर ओवर राइटिंग है। वह मेडिकल लीव पर बताई गई हैं। उनके हस्ताक्षर व मेडिकल लीव की जांच के आदेश बीईओ को दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यूपीएस चैधरपुर में भी गड़बड़झाला है। शिक्षिका निशात परवीन अपने अवकाश को लेखा जोखा पेश नहीं कर सकीं। बीईओ को उनके अवकाशों का विवरण आख्या सहित प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।
साथ ही हेडमास्टर से साल में दो उपस्थिति पंजिका बनाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके अलावा तीन दिन के भीतर स्कूल की दशा सुधारने की चेतावनी दी गई है।
बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय नीलीखेड़ी में अच्छी व्यवस्था के लिए प्रधानाध्यापिका ममता रानी और प्राथमिक विद्यालय खैय्यामाफी के हेडमास्टर नाजिर अली की शानदार व्यवस्था के लिए तारीफ की।
इसके अलावा बीएसए ने सभी टीचर्स को मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करने के आदेश दिए हैं। बिना मास्क पहने शिक्षकों के मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कुछ शिक्षकों पर अवकाश में घालमेल करने पर चेतावनी दी है कि हेडमास्टर प्रतिकर अवकाश बिना बीईओ की स्वीकृति के नहीं लेंगे। सहायक अध्यापक का प्रतिकर अवकाश हेडमास्टर स्वीकृत करेंगे।