डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बिंदुवार सभी विभागों के लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी हाँसिल कर तवरित निस्तारण के निर्देश दिए।
पेंशनरों ने अपनी अपनी समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखा जिस में सर्वाधिक लंबित प्रकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रहे। उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण समय से कर दिया जाए। ताकि पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े जिन जिन विभागों के प्रकरण लंबित हैं उनके किसी भी प्रकार के देयक लंबित हैं उन्हें अतिशीघ्र पूरा कर दें उन्होंने कहा कि यदि कोई पेंशनर्स आने में असक्षम है तो उससे मिलकर समस्या का समाधान किया जाय। पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही पर कार्यवाही की जा सकती है ।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित लम्बित पेंशन प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करे । इस इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी जिला कमांडेंट होमगार्ड जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।