डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कोविड-19 के नियमों के आलोक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अमरोहा में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए चयनित 173 के सापेक्ष 162 शिक्षिकाएं काउंसलिंग में शामिल हुई।
69000 बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 36590 बेसिक शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग के लिए अमरोहा जिले को 327 टीचर्स मिले हैं। 3 दिसंबर को राजकीय इण्टर कालेज परिसर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 327 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 173 महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 10 बजे से डायट प्राचार्य मुनेश कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के कुशल निर्देशन में हुई। काउंसलिंग का निरीक्षण उपजिलाधिकारी अमरोहा सदर शशांक चैधरी ने भी किया। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि काउंसिलिंग 4 टेबलों पर करायी गयी। जिसमें कुल 173 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 162 ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कोविड-19 के नियमांे का पूर्णतया पालन किया गया।