डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा अमरोहा की सुमंगलम बैंक्वेटहाल में आयोजित बैठक में कोविड वैक्सीन वितरण मंे प्रशासन के सहयोग का निर्णय लिया गया।
गत दिनों अखिल भारतीय स्तर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से ’कोविड-19 कोरोना वैक्सीन के वितरण संबंधी’ विषय पर गहन चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डाॅ. हर्षवर्धन से कहा कि भारत विकास परिषद एक अखिल भारतीय सांस्कृतिक व सामाजिक संगठन है।इसकी पूरे भारतवर्ष में लगभग 1550 शाखाएं हैं। और इन शाखाओं में डेढ़ लाख सदस्य हैं। इसलिए हम कोरोना वैक्सीन के वितरण में सरकार के सहयोगी के रूप में कार्य करना चाहते हैं।
संगठन के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी शाखाओं से इस पुनीत कार्य को कराने के लिए सहयोग का अनुरोध किया था इसी सिलसिले में भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा अमरोहा ने 3 दिसंबर को सुमंगलम बैंक्वेटहाल में एक सभा का आयोजन किया। जिसमें प्रशासन के आदेशानुसार कोरोनावायरस वैक्सीन के वितरण में हमें कैसे सहयोगी बनकर कार्य करना है इस पर चर्चा हुई और तय हुआ कि संस्कार शाखा के कुछ सदस्यों को जिला प्रशासन से मिलना है और अपने संगठन के बारे में बताना है और कहना है कि कोरोना वैक्सीन वितरण कार्य में हम आपके सहयोगी के रूप में कार्य करने को तैयार हैं। सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे उपरोक्त के आधार पर अपने अपने क्षेत्र से 5-5 लोगों की टीम बनाकर सभी के नाम, पता व मोबाइल नं एकत्र कर हमें उपलब्ध कराएं। ताकि हम उन नामों को प्रांत को शीघ्र एक सप्ताह में उपलब्ध करा सकें। ताकि समय से यह सूची केंद्र को भेजी जा सके।
बैठक में मौजूद रहे
सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ.सुधांश शर्मा ने की व संचालन सचिव राजीव लोचन रस्तोगी ने किया। इस मौके पर विमल कुमार टण्डन, राजीव लोचन रस्तोगी, सुरेश कुमार विरमानी, एड.अवनीश शरण बंसल, किशन कुमार बतरा, दिनेश कुमार गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, मनोज माहेश्वरी, मुकेश रस्तोगी, एड.पुष्पेंद्र बंसल, प्रवेश चन्द्र अग्रवाल, सुबोध रस्तोगी, विजय चतुर्वेदी, ऋषांक रस्तोगी, सुरेश अरोड़ा आदि।
कोविड-19 वैक्सीन वितरण को भाविप का सहयोग का प्रस्ताव
