डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
धनौरा के उपजिलाधिकारी विवेक यादव ने शिक्षकों से धनौरा को प्रेरक ब्लाक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने परिषदीय स्कूल में बच्चों को बंटने वाले जूतों का भी सत्यापन किया।
30 दिसंबर को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धनौरा में शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने ई-पाठशाला मिशन प्रेरणा तथा कायाकल्प आदि विषयों पर विस्तार से शिक्षकों के साथ चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम ने शासन द्वारा प्राप्त जूतों का सत्यापन किया तथा सैंपल टेस्टिंग के लिए प्रयोगशाला को भेंजे।
खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने मिशन प्रेरणा पर विस्तार से रोशनी डाली। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश चैधरी ने मांग की कि जिन शिक्षकों पर पूर्व में कार्यवाही हुई है उनको बहाल किया जाए। कार्यवाही करने से पहले शिक्षक का पक्ष जाना जाए। बैठक में योगेंद्र सिंह स्टेनो, राजकुमार पाल, वीरेंद्र सिंह, पवन कुमार, कुलवंत सिंह दयानंद आदि मौजूद रहे।