डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बुढ़नपुर, अमरोहा में 17 दिसंबर को नवनियुक्त परिषदीय शिक्षकों के मिशन प्रेरणा आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर डायट प्राचार्य/उपशिक्षा निदेशक मुनेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नव-नियुक्त शिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने शिक्षकों को मिशन प्रेरणा का महत्व भी समझाया।
नव-नियुक्त शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बुढ़नपुर, अमरोहा में नव-नियुक्त शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शासन की महत्वपूर्ण योजना मिशन प्रेरणा के संदर्भ में संचालित किया जा रहा है। नव-नियुक्त शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के उद्देश्य, लक्ष्य, तालिका व सूची के बारे में जानकारी दी गयी। जिससे वे अपने शिक्षण कौशल को निखार सके व शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को विद्यालयों में प्रभावशाली बना सकें।
संस्थान के सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी रामाशंकर व मिशन प्रेरणा बेसिक शिक्षा जनपद प्रभारी कुन्दन सिंह ने बताया कि मिशन प्रेरणा आधारित प्रशिक्षण संस्थान व परिषद के संदर्भदाताओं द्वारा बैच वाइज प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में नवनियुक्त शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।