डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के स्पष्टीकरण के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग द्वारा कार्य ठीक न होने पर जिम्मेदार अफसर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें
3 दिसंबर को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार मंे शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्याक्रमों की 37 बिन्दुओं एवं 50 लाख रुपए तक की योजनाओं के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने ने सभी विभागों से बिन्दुवार जानकारी हासिल कर सभी कार्यदायी संस्थाओं के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर हैण्डओवर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि सभी कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें।
पशुओं का जिओ टैगिंग शत-प्रतिशत हो
जिलाधिकारी ने कहा कि लंबित प्रकरण का निस्तारण समय कर लिया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए निराश्रित गोवंश को गौशाला में भेजें और उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था कराएं उन्होंने कहा कि पशुओं का जिओ टैगिंग शत-प्रतिशत होना चाहिए।
आयुष्मान की स्थिति संतोषजनक नहीं
आयुष्मान भारत योजना की स्थिति संतोषजनक ना होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाए और रिनुअल भी किए जाएं और गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अध्यक्ष अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करें और उन योजनाओं को पूर्ण करना उचित रूप से यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी स्वयं की है।
उन्हांेने शौचालय बनाने में हो रही कमियों के लिये कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि सामुदायिक शौचायल निर्माण के समय एडीओ, बीडीओ और जेई द्वारा उसका मौके पर जाकर निरीक्षण करें और सत्यापन आख्या प्रस्तुत करें।
प्रेमपूर्वक व्यवहार करें
उन्हांेने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण मेहनत, ईमानदारी और मनोयोग से कार्य करें। शासन की मंशा है कि जो योजनाऐं चलाई जा रही है उनका लाभ सिर्फ लाभार्थी को मिलें उन्हांेने कहा कि गरीबों का हक किसी भी कीमत पर छीना नही जाये और गरीबों, महिलाओं और किसानों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।