डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर में जनसहयोग वेव इंडस्ट्रीज द्वारा प्राप्त गरीब परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वेव इंडस्ट्रीज के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठिठुरन भरी ठण्ड में जिला प्रशासन द्वारा लगातार निःशुल्क कम्बल वितरण किया जा रहा है।ु इस पुनीत कार्य में समाज के सक्षम लोगों को भी आगे आना चाहिए। आज जो यह कम्बल वितरण किये गए हैं व बहुत ही गुणवत्तापूर्ण हैं।
कम्बल पाकर जरूरतमंदों ने राहत महसूस की । जिलाधिकारी ने कहा कि गरीबों की मदद करना सर्वोत्तम कार्य है। असहाय परिवार जो ठण्ड में गर्म कपड़े के लिए परेशान हों ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर मदद करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कराई जा रही है उनके नाम पता मोबाइल नम्बर नोट किया जा रहा है सूची तैयार कराई जा रही है गरीब निराश्रित असहाय लोगों को कम्बल घर पहुँचाया जाएगा । उन्होंने कहा कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए नगरपालिका रेलवे स्टेशन बस स्टैंड व कचहरी विकास भवन तहसीलों ब्लॉकों थानों व अन्य भीड़ वाली जगहों में अलाव की भी व्यवस्था की गई है व सभी तहसीलों नागरपालिका व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है कि कोई भी व्यक्ति ठण्ड से नहीं मरना चाहिये।