डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जनपद के समस्त नगरीय क्षेत्रो में बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर चिन्ता जाहिर की। सुलभ यातायात व्यवस्था के लिये इसका उचित प्रबन्धन किया जाना जरुरी है। जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी यातायात को ऐसे वाहनांे के संचालन का रुट प्लान तैयार करने हेतु निर्देशित किया तथा इस प्रकार के अवैध वाहनो की बिक्री एवं उनका निर्माण करने वाले लागांे की पहचान कर उनके खिलाफ संयुक्त रुप से जीएसटी एवं विद्युत अधिकारियों को संग लेकर कठोर कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
30 दिसम्बर को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। समिति के सचिव एके सिंह राजपूत वरिष्ठ एआरटीओ प्रवर्तन ने बैठक का एजेन्डा तथा पिछली बैठक का कार्यवर्त पढ़कर सुनाया। उसके बाद समिति के अध्यक्ष/डीएम ने लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना अधिकारी से दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर किये गये सुधारात्मक कार्यो की समीक्षा की तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहें निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बनायें रखने पर जोर दिया। तथा आवश्यकतानुसार रोड साइन एवं बिलंकर लगाने का आदेश दिया।
एसपी ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई
एसपी श्रीमति सुनिति ने अपने निर्देशन में कराये गये जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग सर्वे की आख्या बैठक में रखकर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता जाहिर की। वरिष्ठ एआरटीआं (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत एवं सीओ यातायात पुलिस श्रीमति श्रेष्टा सिंह को अन्य विभागांे से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यावाही एवं दुर्घटना के कारणांे का निराकरण करने के आदेश दिए। चैकिंग अभियान चलाकर राॅगसाइड ड्राईविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यावाही के निर्देश दियें।
स्थानीय निकाय के वाहनांे की फिटनेस नहीं
बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने पुनः प्रश्न उठाया कि जनपद के समस्त स्थानीय निकाय अपने वाहनों की फिटनस ना करा कर सड़क सुरक्षा नियमांे की धज्जिया उड़ा रहे हैं तथा बताया कि जनपद में स्थानीय निकायों के तीन दर्जन से अधिक वाहनों की फिटनेस समाप्त हुए कई कई वर्ष बीत गये हैं परन्तु उक्त वाहन बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र प्राप्त किये ही संचालित हो रहे जोकि नियम विरूद्ध हैं तथा इससे आम जन में गलत संदेश जाता हैं क्योकि नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमांे का पालन करवाना स्थानीय निकायों की भी जिम्मदारी है तथा स्थानीय निकाय खुद उसका पालन नहीं करते तो यह नागरिकों से कैसे पालन करायंेगे।
फिटनेस को अंतिम नोटिस जारी करेंः डीएम
अनिल जग्गा के प्रश्न पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ एआरटीओ (प्रवर्तन) को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त निकायों के अधीशासी अधिकारियों को 15 दिन के अन्दर बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र के संचालित वाहनांे की फिटनेस कराने का अन्तिम नोटिस जारी करें तथा उसकी रिपोर्ट उनके कार्यालय को उपलब्ध कराये तथा तय समयावधि में फिटनस ना कराने वाले निकायांे के प्रभारी अधिकारियों को अगली बैठक में अनिवार्य रुप से सड़क सुरक्षा बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दें।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमति श्रेष्ठा ठाकुर, अधीशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा मनीभूषण तिवारी, खुर्शीद हैदर जैदी प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, मदनपाल सिंह, यात्रीकर/मालकर अधिकारी केजी संजय, यातायात प्रभारी सुरेन्द्र अत्री आदि उपस्थित रहें।