डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
फ्रेंड्स आफ अमरोहा की जानिब से नेकी की दीवार का उद्घाटन मुरादाबाद गेट की इमारत में किया गया। इस मौके पर कमर नकवी ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता व सहयोग करना समाज के हर वर्ग का दायित्व बनता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हर वर्ग को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए। ठंड के मौसम में हमारी सोसाइटी लोगों लिहाफ कम्बल तकसीम करके दिल ओ जान से मदद कर रही है।
नासिर अमरोहवी ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब, असहाय व जरूरतमंद की सहायता करना सबसे बड़ी सेवा है।
जरूरतमंदों की पहचान जरूरी
संचालन कर हरे सैयद शीबान कादरी ने कहा कि समाज का हर वर्ग ऐसे अच्छे कार्यो के लिए हमेशा आगे रहा है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जरूरतमंद को सहायता नहीं मिलती है। जबकि उसको जरूरत होती है। इसके लिए हमारी सोसाइटी ऐसे लोगों की पहचान कर उनको ही जरूरत की सुविधा मुहैया करा रही है ताकि उनको इसका लाभ मिल सके।
आखिर में अध्यक्ष मो. अहमद जैदी ने कहा कि समाज में कई ऐसे लोग है, जो अपने परिवार का गुजर बसर काफी मुश्किल से कर पाते है और इस ठंड के मौसम में गर्म वस्त्रों से भी वंचित है। सही मायनों में ऐसे लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर मो. अहमद जैदी, समर अब्बास, सैयद शीबान कादरी, कमर नकवी, नासिर अमरोहवी, मुराद आरिफ, फैजी, अदनान मसरूर, उमर कादरी, यासिर अंसारी, कफील इदरीसी के अलावा बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।