डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान योजना के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अमरोहा की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमांे में लोकनृत्य व एकांकी में लिटिल स्कालर्स एकेडमी की टीमों का दबदबा रहा। इसके अलावा शास़्त्रीय गायन में तनिश कुमार गिरि, तबला वादन में दीप कुमार गिरि, कत्थक में श्वेता कुशवाह, गिटार में रूपेश आर्य, शास्त्रीय संगीत/एकल नृत्य में कंचन ने बाजी मारी। लोकगीत में गफ्फारी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भदौरा हसनपुर का जलवा रहा।
2 दिसंबर को लिटिल स्कालर्स एकेडमी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ एलएसए के प्रबंधक डाॅ. गिरीश बंसल प् प्रधनाचार्या डा.ॅ अनुराधा, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। निर्णायक मंडल में सीमा व पूनम वर्मा शामिल रहीं। अंत में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, राजकीय इंटर कालेज अमरोहा के प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा और जिला क्रीड़ा अधिकारी नूर हसन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर नीतू रस्तोगी, वंशिका रस्तोगी, दीपक वर्मा, हसीन अहमद गफ्फारी, अमित कुमार, नरेश चंद्र, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।