डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
नोडल अफसर मनीष चैहान ने सभी विभागों के अधिकारियों को समय से बजट खर्च करने और पात्रोें को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की सीख दी।
28 दिसंबर को नोडल अधिकारी/आयुक्त खाद एवं रसद मनीष चैहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इसमें नोडल अधिकारी ने शासन की संचालित योजनाओं, कोविड-19 एवं उसकी वैक्सीन की तैयारी, गन्ना भुगतान, गन्ना क्रय केन्द्र की स्थिति, धान क्रय केंद्र में धान खरीद व भुगतान, नहर सिल्ट व विद्युत सहित आदि अन्य बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन से संबंधित सभी प्रबन्ध समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार सूची तैयार कर ली जाये, कोल्ड चेन, वैक्सीन के रखरखाव व सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाये। सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाई जाए ।
डीएम ने दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत किये जा रहे कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी से गन्ना क्रय केंद्रों की स्थिति कितना गन्ना प्रतिदिन खरीदा जाता है, गन्ना भुगतान आदि बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए कहा कि गन्ने का भुगतान समय से कर दिया जाए।
नोडल अफसर ने कहा कि जिन-जिन चीनी मिलों का गन्ना भुगतान बाकी है, उन्हें पत्राचार कर अति शीघ्र भुगतान कराया जाए। जिला विपणन अधिकारी से धान क्रय केंद्र व क्रय की स्थिति व भुगतान के बारे में पूछताछ कर जानकारी लेने पर कोई संतोषजनक जवाब धान खरीद व भुगतान का न मिलने पर विपणन अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होनें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पशु आवारा नहीं टहलना चाहिए, उसे नजदीकी गौशाला में रखा जाए गायों को किसी भी स्थिति में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए ठंड का समय है।
किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें
पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा ने कहा कि किसानों से सम्बन्धित सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान कोई समस्या लेकर आता है तो उसे गम्भीरता से लिया जाये।
गन्ना क्रय केंन्द्र का निरीक्षण
तदोपररान्त नोडल अधिकारी ने जनपद अमरोहा के रसूलपुर गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी हासिल की। अपने सामने गन्ना की तौल् कराई व बांटो का भी निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने हसनपुर के घरौट साधन सहकारी समिति धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया।
रैन बसेरे व अस्पताल का निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने गजरौला के रैन बसेरे का निरीक्षण किया और ईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर साफ-सफाई, औषधि वितरण कक्ष, जनरल वार्ड, रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी हसनपुर, धनौरा व नौगावां सादात, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेे।