डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को अभियान चलाकर स्वेटरों का वितरण किया। बीएसए संग शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी स्वेटर बंटवाने में जुटे हैं।
गौरतलब है कि शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों मंे पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क स्वेटर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। हर छात्र को एक स्वेटर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए शासन ने एक स्वेटर के लिए 200 रुपए अवमुक्त किए हैं। लेकिन जिले में जिस फर्म को स्वेटरों के वितरण का ठेका दिया गया वह फर्म संचालक 158.95 रुपए में एक स्वेटर उपलब्ध करा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि जिले में 1,14,274 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए जाने हैं। इनमें से 1,11,988 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित कर दिए गए हैं। जो रह गए हैं उन्हें 24 दिसंबर तक स्वेटर बांट दिए जाएंगे।
बीएसए ने बताया कि स्वेटर वितरण में उनके साथ सभी बीईओ मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड़, अमरेश, डीसी मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, सत्यवीर सिंह, तरुण कुमार औलक, सत्येंद्र सिंह, स्टेनो योगेंद्र सिंह के अलावा एआरपी, संकुल प्रभारियांे ने भी सहयोग किया है।