डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज अमरोहा में आयोजित शोक सभा में कहा गया कि पदमभूषण महाशय धर्मपाल का निधन देश की अपूर्णीय क्षति है।
इस मौके पर कहा गया कि आर्य समाज संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के अनन्य शिष्य एमडीएच के चेयरमैन महाशय धर्मपाल आर्य समाज के कर्मठ सिपाही, आर्य जगत के दानवीर भामाशाह, परमेश्वर भक्त, यज्ञ भक्त व विश्व विख्यात समाजसेवी थे। अनेक विद्यालयों के संस्थापक, गुरुकुलांे के पोषक, मसालों के शहंशाह, वैदिक धर्म के अनुगामी, संस्कृति, संस्कारों, चिकित्सा, शिक्षा क्रांति अभियान के जनक थे।
प्रधान नत्थू सिंह आर्य ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।मंत्री अभय आर्य ने कहा आर्य समाज की अनमोल धरोहर, महादानी आर्य महाशय धर्मपाल का जाना दुखद है अपूर्णीय क्षति है, किन्तु यही ईश्वरीय नियम है जो आया है वो निश्चित जाएगा, वे गए किंतु आदर्श छोड़कर गए है, जो युगों युगों तक जगत में विद्यमान रहंेगे।