डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की समर्पित, कर्मशील और निष्ठावान शिक्षिकाओं के समूह समता की ओर से बच्चों के लिए आयोजित नववर्ष की पूर्व संध्या पर वर्ष 2020 आपकी नजर में विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में शाहजेब ने कोरोना काल में प्रेरणा लक्ष्य और ई पाठशाला का महत्व इंगित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कोरोना से इस वर्ष मिले सबक और अनुभव
समता द्वारा आयोजित वर्ष 2020 आपकी नजर में’ प्रतियोगिता का परिणाम 31 दिसंबर को घोषित किया गया।यह प्रतियोगिता कोरोना नामक बीमारी से इस वर्ष मिले सबक और अनुभव को अपनी नजर से चित्रित करने पर आधारित थी। तमाम बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।बच्चों ने अपनी प्रविष्टियाँ बड़े उत्साह से तैयार कर भेजीं।
125 प्रतिभागी शामिल हुए
डॉ. दीपक अग्रवाल, पुरुजीत सिंह और शैरी अस्थाना निर्णायक मंडल में शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 125 प्रतिभागियों में से विशेष प्रदर्शन करने वाले 5 प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल द्वारा विषयवस्तु,भाषा शैली और प्रस्तुति के आधार पर अंक प्रदान कर वरीयता क्रम देकर चयनित किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान पर मो.शाहजेब(उच्च प्राथमिक विद्यालय शकरगढ़ी, गंगेश्वरी, अमरोहा, द्वितीय स्थान पर अनुश्री (केन्द्रीय विद्यालय,सिंगरौली, मध्यप्रदेश),तृतीय स्थान पर आराध्या-(सेंट मेरी स्कूल, हरियाणा),चतुर्थ स्थान पर सृष्टि-(प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर,जोया,अमरोहा), पंचम स्थान पर विनीता-(प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर,जोया, अमरोहा)रहे।
200 रुपए पुरस्कार व प्रमाणपत्र
विभिन्न जनपदों, राज्यों से विभिन्न संस्थाओं के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र – छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम, द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद 200 रुपए की धनराशि व ऑनलाइन प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया।सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिए गए।
इन्होंने किया सहयोग
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन में हेमा तिवारी एसआरजी, आशा कमल, कंचन मलासी, मीनाक्षी वर्मा, आशिमा सिंह, डॉ. रमा रस्तोगी, नीतू सिंह, अनुराधा सैनी और श्वेता सक्सेना की मुख्य सहभागिता रही।
प्रतियोगिताओं की खास बात
संयोजक और जिले की होनहार एसआरजी हेमा तिवारी ने बताया कि समता द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं की खास बात यह है कि इसमें प्रत्येक बच्चा बिना किसी वर्गीकरण यथा जिला स्तर-राज्य स्तर, सरकारी-प्राइवेट,अंग्रेजी माध्यम-हिंदी माध्यम, अमीर-गरीब,शहरी-ग्रामीण, परिषदीय-इन्टरनेशनल आदि का भेद जाने बिना बेझिझक होकर प्रतिभाग करता हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत होता है। हम बच्चों की भावनाओं में,उन्नति में हर पल साथ हैं। हमारा प्रयास, छात्र-छात्राओं का सर्वोत्तम व सर्वांगीण विकास।
टीचर्स समूह समता प्रतियोगिता में शाहजेब ने लहराई प्रेरणा पताका
