डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के टीचर्स की जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता मंे शिक्षक दंपति महेश कुमार और डाॅ. रेनू वड्डा ने जीत दर्ज की।
योग बीमारियों से बचाव करताः बीएसए चंद्रशेखर
इस प्रतियोगिता का आयोजन 4 दिसंबर को राजकीय इंटर कालेज के परिसर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यौगिक क्रियाएं व्यक्ति को विभिन्न बीमारियों से बचाती हैं और स्वास्थ्य प्रदान करती हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति ही समाज को खुशहाली प्रदान कर सकता है। हर किसी को योग को अपने जीवन का अंग बना लेना चाहिए।
इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रथमा सर्वयूपी ग्रामीण बैंक, आईडीबीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से किया गया। प्रतियोगिता का निर्देशन डीसी प्रशिक्षण तरूण कुमार औलक ने और संचालन जिला पीटीआई अनिल कुमार ने किया। प्रतिभागियांे ने प्राणायाम और आसनों की विभिन्न क्रियाओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में महेश कुमार प्रावि शेखूपुरा ने पहला, राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षक राघवेंद्र सिंह प्रावि सुल्तानठेर ने दूसरा व तीसरा स्थान राजदीप सिंह ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमरोहा ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में डाॅ. रेनू वड्डा प्रावि पीलाकुंड ने पहला, दीक्षा शर्मा यूपीएस गुरैठा ने दूसरा व मंजू लता यूपीएस रामपुर तगा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक सुरेंद्र सिंह योग प्रशिक्षक सिख इंटर कालेज नारंगपुर व योग प्रशिक्षिका मोनिका सिंह रहे।