डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि अच्छा काम करने वाले टीचर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
गजरौला-हसनपुर में शिक्षक संकुल की समीक्षा बैठक
28 दिसंबर को बीआरसी गजरौला तथा बीआरसी हसनपुर पर शिक्षक संकुल की मासिक समीक्षा बैठक डायट प्राचार्य मुनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। की उपस्थिति में आयोजित की गई इन बैठकों में शिक्षक संकुल के कार्य विभाजन पर विचार किया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण तरुण कुमार औलक ने शिक्षक संकुल के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा की शिक्षक संकुल शासन से आने वाली प्रत्येक योजना को क्रियान्वित करने वाले नींव के पत्थर हैं। उन्होंने यह भी कहा की शिक्षक संकुल के प्रयास द्वारा जनपद अमरोहा निष्ठा ट्रेनिंग में रेड जोन से बाहर आकर ग्रीन जोन में आ गया है ।उन्होंने शिक्षक संकुल से प्रत्येक प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए अनुरोध किया। जिला समन्वयक निर्माण सत्यवीर सिंह ने 14 पैरामीटर के संतृप्तिकरण के लिए अध्यापकों का आह्वान किया । उन्होंने 31 दिसंबर तक प्रत्येक विद्यालय में व्हाइट बोर्ड यू डाइस कोड लिखने तथा रेलिंग लगाने का आदेश दिया।
हर ब्लाक पर 50 टीचर्स का सम्मान
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि संकुल शिक्षकों को प्रत्येक माह अपने क्षेत्र के अध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक करने के उपरांत डीसीएफ किया जाए, उन्होंने यह भी कहा की शिक्षक संकुल प्रत्येक सूचना समय पर दें। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में प्रधानाध्यापक कक्ष के बाहर यू डाइस कोड अंकित करना होगा। प्रत्येक ब्लॉक में 50-50 टीचर्स को अच्छे काम के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक पर कंट्रोल रूम स्थापित करना और कैमरे लगाना सुनिश्चित करें प्रत्येक ब्लॉक के कंट्रोल रूम द्वारा अध्यापकों को सम्मान पूर्वक कॉल की जाएगी और विद्यालय आने जाने और उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। यदि किसी विद्यालय में कोई समस्या है तो अपने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता करेंगे। समस्त संकुल शिक्षकों को निर्देश दिए कि अपने संबंधित विद्यालयों में समय से प्रत्येक माह बैठक करेंगे और उसका कार्यवृत जारी करेंगे। सभी शिक्षक जनवरी माह से छुट्टियां मानव संपदा पोर्टल से लेंगे तथा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को मेल द्वारा या व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा सूचित करेंगे।
इस अवसर पर डायट प्राचार्य ने संकुल शिक्षकों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान मौके पर ही किया। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। स्टेनो योगेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।