डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज अमरोहा की यज्ञशाला में 17 जनवरी को विश्व कल्याण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आर्य जनों की उपस्थिति में वैदिक यज्ञ अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। इस मौके पर 26 जनवरी को जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने का संकल्प लिया गया।
यज्ञ मुम्बई से पधारे आर्य जगत के सुप्रसिद्ध सन्यासी चैतन्य गिरी के ब्रह्मत्व में संपन्न हुआ। समाज में सुख,शान्ति, समृद्धि, स्वास्थ्य, दीर्घायु, यश, वैभव एवं पर्यावरण की शुद्धि की कामना की गई।
जो प्रभु से जुड़ जाते उन्हीं का जीवन सफल
उत्तराचंल से पधारे आर्य जगत के प्रखर सन्यासी सत्यदेव पुरूषार्थी ने उदबोधन में कहा कि प्रभु की कृपा के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है जो प्रभु के साथ जुड़ जाते हैं उन्हीें का जीवन सफल होता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को प्रभु की भक्ति करना जरूरी है उसीकी भक्ति से फल मिलता है। मुख्य यजमान अभय आर्य, विनय त्यागी, डाॅ. जगत सिंह, सुभाष दुआ रहे। डाॅ. अनिल रायपुरिया ने ईश भक्ति भजन प्रस्तुत कियाः
महापुरुष जन्म लेंगे
सुना न जहां होगा
गुरुदेव दयानन्द सा
दुनिया में कहा होगा
महापुरूष जन्म लेगें ।
इस अवसर पर महर्षि दयानन्द द्वारा रचित अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश का पाठन यशवंत सिंह, आर्य समाज के नियम रोहित गोयलएवं सगंठन सूत्र मनोहर लाल आर्य ने प्रस्तुत किए ।
मंत्री अभय की सहयोग की अपील
आर्य समाज के मन्त्री अभय आर्य ने बताया गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर निर्धन, असहाय,एवं गरीब लोगों के सहायार्थ कंबल वितरण का कार्यक्रम आर्य समाज मन्दिर,अमरोहा में आयोजित होगा। उन्होंने इसमें सभी से सहयोग की अपील की। मुख्य रूप से हरिओम अग्रवाल,राम पाल सिंह,,करन सिंह यादव, अंकुर अग्रवाल, राजीव यादव, सुनील कुमार, सुख्खन सिहं यादव, देवेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, देवेन्द्र सिंह,देशराज खुराना आदि आर्य जन उपस्थित रहे।। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतराम सागर ने की।