डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने मोहल्ला पाठशाला के संचालन के लिए टीचर्स को प्रेरित किया। साथ ही मोहल्ला पाठशाला का संचालन कर रहे शिक्षक और शिक्षिकाओं की प्रशंसा भी की।
16 जनवरी को विकासखंड धनौरा में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत एक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर ने की। संचालन खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने किया।
कायाकल्प के 14 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कायाकल्प के 14 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा उनके संतृप्तिकरण के लिए कहा। उन्होंने मोहल्ला पाठशाला के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रेरित किया तथा इसके सफल संचालन में आने वाली समस्याओं का भी निस्तारण किया।
शिक्षक अंकित का सम्मान
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने अंकित कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बसी मुस्तकाम को 14 कायाकल्प बिंदुओं के संतृप्तिकरण पर शॉल उढा़कर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश चैधरी ने मोहल्ला क्लास में आने वाली दिक्कतों तथा ऑनलाइन सीएल के साथ-साथ मैनुअल सीएल को भी मान्यता प्रदान की जाए आदि शिक्षकों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर इस अवसर पर एआरपी राजकुमार पाल, पवन कुमार, वीरेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, दयानंद, वीरेंद्र चैधरी, विक्रांत यादव, जितेंद्र कटारिया, विकास बांगा, अमित गर्ग, अमित तेजा, शिवम पराशर, विकास उपाध्याय सुनील सिद्धू गौरव कुमार, स्टेनो योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।