डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के ऊर्जावान और नवाचारों को प्रेरित करने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर की प्रेरणा से समता (एसएमटीए) टीम के सदस्यों ने जनपद की महत्वाकांक्षी मोहल्ला पाठशाला कार्यक्रम के लिए फेसबुक लाइव कक्षा का आयोजन सुभाष चन्द्र बोस जयंती से प्रारंभ किया।
शिक्षिका कंचन ने ली क्लास
अपने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले शहीद सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों का अनुगमन करते हुए समता समूह के सदस्यों ने देश के भावी भविष्य अर्थात बच्चों के साथ कार्य करने का स्वप्न देखा है। इसी क्रम में आज बच्चों के लिए पहला सत्र लिया समता की प्रमुख फाउण्डर सदस्यों में से एक और प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर,ब्लॉक-जोया जनपद-अमरोहा की सहायक अध्यापिका श्रीमती कंचन मलासी ने। समूह से जुड़े व अन्य साथी शिक्षकों ने भी अपने छात्रों को एक नये अनुभव से जोड़ने के लिए अपने विद्यालयों में संचालित मोहल्ला पाठशाला में इस फेसबुक लाइव को मोबाइल, लेपटॉप और ब्ल्यू टूथ स्पीकर आदि के माध्यम से बच्चों तक पहुँचाया। बच्चों ने बहुत ही उत्साह से इस लाइव कक्षा का आनंद लिया और फोनेटिक साउंड सीखी।
25 जनवरी को एसआरजी हेमा की क्लास
इस कक्षा के सफल आयोजन और फीडबैक को देखते हुए समता ऑनलाइन आयोजन को आगे भी संचालित करती रहेगी व समूह के शिक्षकों के साथ साथ अन्य मेधावी शिक्षकों के शिक्षण कौशल को भी सब बच्चों तक लाइव पहुँचाने का एक मंच उपलब्ध कराएगी। अगला सत्र समूह की एडमिन एसआरजी हेमा तिवारी सोमवार को फेसबुक लाइव के जरिए लेंगी।
इनका रहा सहयोग
इस पूरे कार्यक्रम को धरातल पर लाने में और उसे सफल बनाने में पूरी टीम हेमा तिवारी,कंचन मलासी,आशा कमल,मीनाक्षी वर्मा,श्वेता सक्सेना,आशिमा सिंह,शेरी अस्थाना आदि शिक्षिकाओं के साथ साथ मार्गदर्शन मण्डल के सदस्य डॉ. दीपक अग्रवाल और पुरूजीत सिंह का भी सहयोग रहा।