डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेदीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा इकाई ने बीएसए को ज्ञापन देकर शीतलहर को देखते हुए स्कूलों का समय इंटर कालेजों की तर्ज पर सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कराने की मांग की।
शिक्षक संघ ने कई मांगों का उठाया
11 जनवरी को बीएसए कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों की बीएसए चंद्रशेखर से टीचर्स की समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके निस्तारण की मांग की गई। इस संबंध में बीएसए को दिए गए ज्ञापन में शीत लहर और कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय का समय सुबह 9 बजे के स्थान पर सुबह 10 बजे कराने, 69000 भर्ती प्रक्रिया में नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं के शीघ्रता से सत्यापन कराकर वेतन लगाने, कुछ विद्यालयों में जर्जर भवन व हाईटेंशन लाइनें हैं दोनों को हटाने, प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन दिलाने, विद्यालय में सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति विद्यालय में लगातार बनी हुई है जिस कारण सफाई व्यवस्था पूर्णता दुरुस्त नहीं हो पा रही है अतः सफाई कर्मियों की अटेंडेंस विद्यालय में लगवाने, गत वर्ष के बोनस बिल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर लंबित हैं इन्हे ब्लॉक से मंगाकर बोनस दिलाने, मिड डे मील में बच्चों/अभिभावकों को दी जाने वाली धनराशि पर गत माह 25 तारीख को हटे प्रधानों के हस्ताक्षर हैं जिन चैकांे को बैंक रिजेक्ट कर रही हैं इसका स्थायी समाधान निकालने, निरीक्षण के दौरान कम वेतन का अधिकारी/ कर्मचारी शिक्षकों का निरीक्षण नहीं कर सकता इसकी मांग की गई और जो निरीक्षणकर्ता हो वह सम्मान से गुरुजनों के सामने पेश आए, मोहल्ला पाठशाला में शिक्षिकाआंे को विद्यालय में ही पढाने की अनुमति प्रदान करें। बीएसए ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला मंत्री मुकेश चैधरी ,रामवीर सिंह, होमपाल सिंह, विपिन चैहान ,जितेंद्र सिंह ,योगेश चैधरी ,विवेक चैधरी, जितेंद्र कटारिया ,रेखा रानी, हीरा सिंह, इरशाद अली, प्रदीप भाटी, गौरव नागर ,अमरपाल सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।