डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीति ने संयुक्त रुप से किया । इस मौके पर एसपी ने जीवन की सलामती को सभी से यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
सड़क सुरक्षा पाठयक्रम की जानकारी दी
18 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिन वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत के निर्देशन परिवहन विभाग द्वारा राजकीय इन्टर कालेज अमरोहा के सभागार में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा पाठयक्रम को प्रारम्भ करने के उददेश्य से एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मास्टर ट्रेनर के रुप में जीवन सिंह प्रवक्ता राजकीय इन्टर कालेज मुरादाबाद ने उपस्थित माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकांे एवं समस्त जन को सड़क सुरक्षा पाठयक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
जागरूकता को पदयात्रा निकाली
कार्यशाला के उपरान्त सड़क एवं यातायात नियमांे का पालन करने एवं कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिये प्रचार वाहनांे सहित पदयात्रा को जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक सुनीति ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार सामग्री वितरित कर एवं लाउड स्पीकर के माध्यम जनसंदेश प्रसारित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्र के नाम जारी संदेश-पत्र में कोरोना वायरस से बचाव एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद कर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गई।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एकेसिंह राजपूत, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, आदित्य कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, राजकीय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हरिदत्त, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज आरके जौहरी, यात्री/मालकर अधिकारी केजी संजय, सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति अनिल कुमार जग्गा, यातायात प्रभारी सुरेन्द्र अत्री, प्रवर्तन दल के आरक्षी राजेश यादव, प्रवर्तन सिपाही मोहम्मद सलीम, रोहित राजपूत, राजेश मिश्रा, यातायात सिपाही रवि कुमार, संजय गौतम, महावीर सिंह एवं नेपाल सिंह तथा परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन राजकीय इन्टर कालेज के प्रवक्ता अनुमेष चैहान ने किया।