डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने समीक्षा बैठक मंे उपस्थित न होने पर जिला वन अधिकारी व अधिशासी अभियंता का स्पस्टीकरण तलब करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
11 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार मे शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की 37 बिन्दुओं एवं 50 रुपए तक लाख तक की योजनाओं के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्हांेने कहा कि सभी कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगा।
निर्माण कार्य का सत्यापन करें
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों में जो निर्माण कार्य हो रहा है 15 दिन में निरीक्षण अवश्य करें मौके पर जाएं और स्वयं सत्यापन करें । जिस अधिकारी का परफारमेंस खराब है उनके खिलाफ शासन को पत्र लिखा जाएगा । जिलों की रैंकिंग जारी होने जा रही है सभी मापदंडों पर मजबूती से काम किया जाए सोशल सेक्टर की जो भी योजनाएं हैं उनका स्वयं सत्यापन किया जाए।
सभी जानवरों की सौ परसेंट टैगिंग हो
डीएम ने कहा कि जल्द ही जिन जिन विभागों में निर्माण कार्य हो रहा है उसको वह मौके पर देखेंगे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जानवरों की सौ परसेंट टैगिंग हो जानी चाहिए। जो पशुपालक पशु को दूध देने के बाद छोड़ देते हैं उन के खिलाफ रिपोर्ट कराई जाए।
मीटर कटने के बाद भी बिल क्यों
डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन विद्युत की शिकायतें आ रही हैं। गलत बिल और मीटर कट जाने के बाद भी बिल आ रहा है विद्युत कम खर्च करने के बाद भी लाखों का बिल आ रहा है इस पर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही किया जाए अब कोई भी शिकायत ऐसे मिलती है तो बख्शा नहीं जाएगा।
निरीक्षण कमेटी बनाएं
डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण हो रही सड़कों को मौके पर देखा जाए यदि आपके द्वारा निरीक्षण करने के बाद भी कमी मिलती है तो आप पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी कमी मिलने पर ठेकेदार पर रिपोर्ट कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी आंगनबाड़ी सेंटर का निर्माण जनपद में हो रहा है उसकी मुख्य विकास अधिकारी एक निरीक्षण कमेटी बनाएं ।
जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कराएं
जिलाधिकारी ने बीएसए से कहा कि सभी प्राथमिक जूनियर विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर किताब अवश्य मिल जाना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों की प्रगति खराब है और उनकी मीटिंग अलग से बुलाई जाए। जिन जिन विभागों की बिल्डिंग जर्जर व गिरने योग्य है उनका ध्वस्तीकरण कराया जाए और सभी अधिकारियों से प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके विभाग में कोई भी बिल्डिंग जर्जर नहीं है । इस अवसर पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।