डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति की उपस्थिति में 15 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना वैक्सीन मुन्नी देवी चिकित्सालय में बनाए गए जिला स्तरीय कोविड वैक्सीन- 19 कोल्ड चेन भंडारण कक्ष में सरकार के निर्देशानुसार नियत तापमान पर फ्रीजर में रखवाई गई।
16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण
यह वैक्सीन 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम बार लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जिन स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी उनको पहले से सूचित कर दिया जाए और क्या क्या सावधानियां बरती जाएंगी उसके बारे में भी उनको अवगत करा दिया जाए सब को फोन कर दिया जाए जिन जिन जगहों पर वैक्सीन रखी जाएगी वैक्सीन ले जाते समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
9660 डोज कोरोना वैक्सीन प्राप्त हुई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि जनपद को आज 9660 डोज कोरोना वैक्सीन प्राप्त हुई है यह वैक्सीन लांच होने के बाद 400 लोगों को प्रथम बार लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा यह लांच की जाएगी और इसका लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया जाएगा जनपद अमरोहा के 4 स्थानों पर यह लगाई जाएगी जोया एमसीएच विंग ,जिला अस्पताल , जिला अस्पताल के टीवी क्लीनिक, अमरोहा जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डॉक्टर उपस्थित रहे ।
डीएमः कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता करें
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संबंधित एमवाईसी व डॉक्टर्स के साथ में 16.01.2021 को किये जाने वाले कोरोना वायरस वैक्सिनेशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई । जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई महिला गर्भवती है तो उसका पहले परीक्षण कर लिया जाए तभी उसके वैक्सीन लगाई जाए यदि किसी व्यक्ति को किसी दवा से एलर्जी व रिएक्शन है तो उसे वैक्सीन न लगाई जाए कहीं कोई समस्या आती है तो तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया जाए कितने कार्मिको को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई गई कितने छूट गए उनका पूरी रिपोर्ट होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन के संबंध में कोई भी भय की स्थिति पैदा न हो इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक भी किया जाए। लोगों को बताया जाए कि यह वैक्सीन आने के पहले सैकड़ों लोगों पर प्रयोग की जा चुकी है कोई डरने की आवश्यकता नहीं है।