डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र को समाधान दिवस में शिकायत मिली कि प्राथमिक विद्यालयों में अभी स्वेटर का वितरण नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप खंड को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के तत्काल निर्देश दिए और कहा कि एक घंटे के अंदर वास्तविकता देखकर रिपोर्ट देें। जिसमें पाया गया कि अधिकतम बच्चों को स्वेटर का वितरण कर दिया गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस
5 जनवरी को जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार हसनपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए । संपूर्ण समाधान दिवस में भारी संख्या में शिकायतें देखकर जिला अधिकारी उमेश मिश्र के तेवर बदल गए और कड़ी नाराजगी संबंधित अधिकारियों पर व्यक्त की उन्होंने तहसीलदार हसनपुर को निर्देश देते हुए कहा कि चकरोड मेड कब्जा पैमाइश के जितने भी मामले आए हैं और मुख्यमंत्री संदर्भ आइजीआरएस में भी जो मामले भूमि के विवाद से संबंधित आते हैं उन्हें एक रजिस्टर में अंकन किया जाए और किसी के साथ पक्षपात न करते हुए मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। यदि पैमाइश करने और कब्जा दिलाने के बाद भी कोई व्यक्ति कब्जा नहीं छोड़ता है तो उस पर मुकदमा दर्ज कराया जाए और कम से कम 300000 का जुर्माना लगाया जाए।
अफसर शिकायतकर्ता को करेंगे फोन
डीएम ने कहा कि उप जिला अधिकारी और तहसीलदार कम से कम शिकायतों के संबंध में 10 लोगों से फोन पर बात करेंगे की शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया गया है या नहीं आप सन्तुष्ट हैं निस्तारण से । डीएम ने कहा कि वह भी अगले समाधान दिवस में शिकायतकर्ता से फोन पर बात करेंगे। यदि शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है तो शिकायत का निस्तारण गलत माना जाएगा कोई भी शिकायत यदि आती है तो शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना आवश्यक है ।
कनेक्शन कटने के बाद बिल क्यों
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कनेक्शन काट दिया जाता है और फिर भी बिल आता रहता है यह बहुत ही गलत बात है कनेक्शन काटने के बाद कोई भी बिल नहीं आना चाहिए विद्युत की जितनी भी शिकायतें आती हैं उनका एक रजिस्टर बनाया जाए और अगली बैठक तक हर हाल में समाधान निस्तारण कर दिया जाए। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित करते हुए कहा कि चकबंदी चलने वाले ग्रामों का भ्रमण कर मौके पर निस्तारण किया जाए ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ग्राम समाज व चरागाह की भूमि पर कब्जा किए हुए हैं उस पर एफ आई आर दर्ज कर जुर्माना वसूला जाए।
फर्जी राशनवालों के नाम काटें
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जितनी हुई राशन की बची हुई दुकानें हैं उनका प्रस्ताव कराया जाए। जो भी अपात्र लोगों को कार्ड जारी किए गए हैं एक सप्ताह में सर्वे कराकर उनका नाम काट दिया जाए। तहसील समाधान दिवस में विभिन्न विभागों सहित कुल 64 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 05 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनीति उप जिलाधिकारी हसनपुर तहसीलदार हसनपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।