डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जागरूकता अभियान मेें उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
जीआईसी में हुआ आयोजन
25 जनवरी को जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका इंटर कालेज अमरोहा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और मतदान गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने इण्टर काॅलेजों की छात्राओं द्वारा तैयार की गयी आकर्षक रंगोली को देखा और प्रसन्नता व्यक्त की।
निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान
जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य किये जाने वाले 10 बीएलओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने पेंटिंग प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वीप और मतदाता जागरूकता में सक्रिय प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने की सीख
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल छात्र-छात्राओं और अन्यों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांन्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।
इन्होंने विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी शशांक चैधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, तहसीलदार अभय कुमार सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अनंत कुमार, प्रधनाचार्य डाॅ. जीपी सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन अनुमेष कुमार चैहान ने किया।
इस मौके पर पवन त्यागी, डाॅ. धर्म सिंह, अनिता चमोली, नीलू शर्मा, राजो यादव, मलखान सिंह, राजेंद्र सिंह, शिवशंकर यादव, आलोक यादव, कुमकुम चैधरी, राजीव सिंह, चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
डीएम उमेश ने दिलाई मतदान करने की शपथ/सम्मान भी
