डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए 17 अक्टूबर 2020 से 22 अप्रैल 2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुक्रम में 23 जनवरी को जिलाधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में जनपद की मिशन शक्ति की थीम पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान पाने वाली 12 छात्राओं के नाम से कैलेंडर लांच किया और उन होनहार बेटियों को आर्टकिट एवं माता पिता को फूलमाला एवं बुके से सम्मनित किया गया।
बेटियों को पढ़ाने की प्रेरणा
जिलाधिकारी ने सभी बेटियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उनके माता-पिता को अपनी बेटियों को और अधिक पढ़ाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वाबलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन-जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित कराने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वाले की पहचान उजागर करना है।
छात्राओं ने मिशन शक्ति की थीम पर चित्रकारी की
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि 28 दिसंबर 2020 एवं 29 दिसंबर 2020 को मिशन शक्ति अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद के प्राथमिक कक्षा से इंटरमीडिएट तक की बालिकाओं द्वारा स्कूल कॉलेज स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 12 सर्वश्रेष्ठ चयनित छात्राएं राधा वर्मा, खुशी सागर, साक्षी सिंह, अमन, हादिया, नीलक्षी, नाजिश, आरती, प्रीति, चांदनी, भूरी एवं ईशा शामिल है ।
उन्होनें कहा कि बालिकाओं ने मिशन शक्ति थीम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं तथा बच्चों के सम्मान तथा स्वाबलंबी बनाने की प्रेरणा प्रदान करने हेतु पेंटिंग निर्मित कराई गई चयनित 12 प्रिंटिंग का वार्षिक कैलेंडर बनवाया गया। जिससे बालिकाओं की पहचान को उजागर किया जा सके। उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग वार्षिक कैलेंडर को जनपद के जनप्रतिनिधि, जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों समाजसेवी संस्थानों आदि में वितरित किया जाएगा।
एसपी सुनीति की बेटियों के सम्मान की सीख
पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने कहा कि बेटियां परिवार का मान बढ़ाती हैं। इनका हमें मान सम्मान करना चाहिए बेटा बेटी के भेदभाव को समाप्त करने के लिए सरकार अनेक तरह की योजनाएं चला रही ताकि बेटा बेटी का भाव समाज से दूर हो सके और बेटियां भी बेटों की तरह मान सम्मान पा सकें। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारीगण एवं सम्मानित बेटियों के माता-पिता पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।