डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलााधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का जो लक्ष्य रखा हैं उसमें अमरोहा जनपद अन्य जनपदांे के सापेक्ष शीर्ष पर हैं तथा यह सभी के प्रयास से सम्भव हुआ हैं। इसमें सबकी सहभागिता जरुरी हैं। अन्त में जिलाधिकारी ने सभी से सड़क सुरक्षा अभियान में तनमन से जुड़ने का आवहान किया तथा शपथग्रहण कराई गई।
21 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेक होल्डर्स की एक बैठक जिलााधिकारी उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक सुनीति की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जनपद के समस्त वाहन विक्रेता, प्रदूषण जाॅच केन्द्र संचालक, एवं मोटर ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक उपस्थित रहें तथा स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एनआईसी के माध्यम से लखनऊ से जुड़े
इससे पूर्व प्रातः 9.30 बजे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया गया। जिससे अमरोहा जनपद एनआईसी के माध्यम से आॅनलाइल जुड़ा रहा, आॅनलाइन में जिलाधिकारी उमेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुनीति, वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एकेसिंह राजपूत, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आदित्य कुमार त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता वीकेंिसह, जिला सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल कुमार जग्गा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सौभाग्य प्रकाश, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो अमरोहा के स्टेशन इन्चार्ज भरत सिंह आदि उपस्थित रहें।
जागरूकता को पदयात्रा निकाली
बैठक के उपरान्त सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करने एवं करोना वायरस से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिये प्रचार वाहनों सहित पदयात्रा को जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार सामग्री वितरित कर एवं लाउड स्पीकर के माध्यम जनसंदेश प्रसारित किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एकेसिंह राजपूत, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आदित्य कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमति श्रेष्ठा सिंह, परिवहन विभाग के लेखाकार आदित्य त्रिवेदी, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक वैभव सोती ,रोडवेज डिपो इन्चार्ज भरत सिंह यात्री/मालकर अधिकारी केजी संजय, सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्य अनिल कुमार जग्गा, जज्बा फाउन्डेशन के अध्यक्ष इकबाल खान , परवाज फाउन्डेशन के अध्यक्ष शाहरुख सैफी, सर्वधर्म सेवा समिति तस्वुर अजान, यातायात प्रभारी सुरेन्द्र अत्री, प्रवर्तन दल के आरक्षी राजेश यादव, प्रवर्तन सिपाही मोहम्मद सलीम, रोहित राजपूत, राजेश मिश्रा यातायात सिपाही रवि कुमार, संजय गौतम, महावीर सिंह एवं नेपाल सिंह तथा परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।