डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
व्यवहारकुशलता के धनी और फरियादियों की उनकी दहलीज तक जाकर सहायता करने को तत्पर अमरोहा के जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने 9 जनवरी को अनोखी मिसाल पेश की। उन्होंने एक मेंटल डिस्टर्ब व्यक्ति के कलेवर को बदलावा दिया। उसके दो-दो फिट लंबे बाल कटवाकर उसे गंदे कपड़ों से मुक्ति दिलाई। उनका यह कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है।
9 जनवरी को गजरौला के चैपला चैराहे के हाईवे के किनारे बैठे मिले मेंटल डिस्टर्ब व्यक्ति के पास चैपला चैकी प्रभारी के साथ जिलाधिकारी पहुँचे और उसकी स्थित देखकर बहुत ही दयालुता प्रकट की और अफसोस व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कई बार इंसान को उसकी परिस्थितियां पागल कर देती हैं वह व्यक्ति बहुत गन्दा था धूल लिपेटे हुए गंदे कपड़े पहने हुए था बाल बहुत बड़े थे और बहुत दिनों से भोजन नहीं किया था अनेक फटे पुराने वस्त्र इकठ्ठे किये हुए था। जिसे देखकर जिलाधिकारी ने उससे कुछ बातचीत की और तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाकर गजरौला चिकित्सा प्रभारी को कपड़ा भोजन बाल कटवाने साफ सफाई कर मेन्टल हॉस्पिटल पहुंचाकर समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय प्रभारी ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उसके बाल कटवाए। नहलवाया उसको चाय पिलवाई भोजन करवाया उसको नए कपड़े व जैकेट पहनवाये और उसकी मेन्टल जाँच भी कराई जिससे वह व्यक्ति अब स्वच्छ तथा सामान्य व्यक्ति की तरह दिखने लगा है। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को शहर के रेलवे बस स्टैंड हाइवे रोड के किनारे पड़े बेसहारा निराश्रितों गरीबो मानसिक पीड़ित व्यक्तियों को खोजकर चिकित्सालय में पहुंचाकर इलाज कपड़ा भोजन साफ सफाई स्वास्थ्य की जाँच कराने सहित अन्य सुविधाएं उप्लब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।