डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जोया प्रथम में श्रीमती अजमी नकवी प्रधानाध्यापिका ने इनरव्हील क्लब के द्वारा एक प्रोजेक्टर संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब की ओर से स्कूल को प्रोजेक्टर दिया गया। इस प्रोजेक्टर को प्राप्त करने के लिए अजमी ने व्यक्तिगत स्तर से प्रयास किए।
इनरव्हील क्लब मंडलाध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा, अध्यक्ष योगेश मालीवाल] आकांक्षा जैन एवं शालू माहेश्वरी प्रोग्राम में उपस्थित रहे। स्कूल में पौधारोपण भी किया गया।एआरपी योगेश कुमार ने प्रोजेक्टर के लाभ बताए उन्होंने कहा कि कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में रूचि पैदा होगी। विद्यालय में छात्र नामांकन में वृद्धि होगी। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ श्रीमती करुणा, पारुल, श्रीमती कमरजहा श्रीमती मधुलता श्रीवास्तव,शहीरा, शशि,रजिया आदि उपस्थित रहे। वार्ड मेंबर महफूज अली सिद्दीकी ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
अंत में प्रधानाध्यापिका अजमी नकवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ईएमपीसएस जोया को इनरव्हील क्लब ने दिया प्रोजेक्टर
