डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
शिक्षक विधायक डाॅ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि वह शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को हर वक्त तत्पर हैं। वह वित्तविहीन शिक्षकों के दर्द को महसूस करते हैं।
जेएस कालेज में अभिनंदन
16 जनवरी को जेएस हिंदू पीजी कालेज के कैलसा मार्ग स्थित श्रीराम विज्ञान संकाय में शिक्षक विधायक डाॅ. हरि सिंह ढिल्लो का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डाॅ. सौरभ अग्रवाल ने अनुदानित महाविद्यालयांे में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों को अनुदान पर लेकर उनमें कार्यरत शिक्षकों को विनियमित कराने की लंबी समय से की जा रही मांग को उठाया। साथ ही अवगत कराया कि इसके लिए यूजीसी अनुदान देने के लिए तैयार है।
सीएम के समक्ष उठाया विनियमितीकरण का मुद्दा
शिक्षक विधायक डाॅ. हरि सिंह ढिल्लो ने बताया कि वह हाल ही में इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष लिखित में रख चुके हैं। वह वित्तविहीन शिक्षकों के दर्द को समझते हैं और उनकी समस्या का समाधान कराने के लिए तत्पर हैं।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम अध्यक्षता डाॅ. सौरभ अग्रवाल ने की। संचालन डाॅ. अमित पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर डाॅ. अमित शुक्ला, डाॅ. मनीष टंडन, डाॅ.हर्षदीप यादव, डाॅ. धर्मेंद्र शर्मा, डाॅ. कावेरी सक्सेना, डाॅ. कपिल भारद्वाज, डाॅ.अमित माहेश्वरी, डाॅ.सुमन गुप्ता, डाॅ.रचना गुप्ता, डाॅ.सीमा सिंह, डाॅ.पूनम वर्मा आदि मौजूद रहे।