डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 24 जनवरी को जनपद अमरोहा की शिक्षिकाओं के समता समूह ने ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से ’नाइटिंगेल्स ऑफ समता’ कार्यक्रम आयोजित कर उन बालिकाओं और शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया जिन्होंने कोरोना आपदा की कठिन परिस्थितियों में भी अपना मनोबल बनाए रखा और समता के ऊर्जावान,सकारात्मक सफर में कदम से कदम मिलाकर साथ दिया।
नाइटिंगेल ऑफ समता का प्रशस्ति पत्र
इस ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से अब तक की समता प्रतियोगिताओं की हर विजेता बच्ची को अपने विचार रखने का और हर शिक्षिका सदस्य को बालिकाओं के लिए अपना संदेश देने का अवसर दिया गया। समता टीम ने मीट के माध्यम से जुड़े सभी वक्ता प्रतिभागियों को नाइटिंगेल ऑफ समता का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मीटिंग में अमरोहा, सहारनपुर,मुरादाबाद जनपदों की शिक्षिकाओं और अमरोहा, प्रयागराज, हरियाणा और मध्यप्रदेश से बच्चियों ने जुड़कर संदेश और स्वरचित कविताओं के माध्यम से अपने विचार रखे।
प्रयागराज की मालवीय बहनों की प्रस्तुति सराहनीय
प्रयागराज की मालवीय बहनों सहित उनकी बुआ ने,हरियाणा की आराध्या ने और भोपाल की अनुश्री ने अपनी विशिष्ट प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। शिक्षिकाओं मीनाक्षी वर्मा, प्रियंका रस्तोगी, आशा कमल, आशिमा, श्वेता सक्सेना, कंचन मलासी, हेमा तिवारी, रेखा रानी, पारुल रस्तोगी, सुनयना माहेश्वरी, अनुराधा सैनी आदि ने अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि डीसी बालिका शिक्षा जनपद अमरोहा सत्येन्द्र सिंह ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। अध्यक्षता डॉ दीपक अग्रवाल ने की और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।