डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस हिंदू इंटर कॉलेज, अमरोहा में नव वर्ष धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने सभी शिक्षकों से मेहनत और लगन के साथ पठन पाठन पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कोरोना संकट से पढ़ाई का बड़ा नुकसान
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से इस वर्ष छात्र छात्राओं को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई बहुत मुश्किल है । अतः जितना भी समय मिले उस में अधिक से अधिक पढ़ाई कराएं ताकि छात्रों के हुए नुकसान को कम किया जा सके। अंत में सभी को नव वर्ष की मंगल कामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर बोलते हुए खुर्शीद हैदर जैदी, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा ने कार्यक्रम की सराहना की तथा शिक्षकों से मेहनत के साथ शेष सत्र में पढ़ाने का आह्वान किया तथा सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।’
नुकसान की भरपाई का आश्वासन
विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक अनिल स्वरूप टंडन ने सभी अतिथियांें का स्वागत किया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। प्रधानाचार्य डॉ गजेंद्र पाल सिंह ने सभी अतिथियों का पुष्प कली भेंट कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा विद्यालय में कोरोना के कारण छात्र छात्राओं को हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ अनुपम गर्ग ने बेहतरीन अंदाज में नववर्ष की शुभकामनाएं तथा मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सरप्राइज गेम भी हुए। अतुल कुमार शर्मा जिला मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, प्रधानाचार्य डॉ. धर्म सिंह, डॉ. राजेश राजपूत, लेफ्टिनेंट शैलेश पंकज, सुधीर कुमार गुप्ता, अनिल कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। सभी शिक्षक एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, तथा कार्यक्रम का खूब आनन्द लिया। कार्यक्रम उपरांत केक काटा गया तथा स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजवीर सिंह यादव ने किया।’