डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढ़नपुर, अमरोहा में नव नियुक्त शिक्षकों के द्वितीय बैच का मिशन प्रेरणा आधारित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 11 जनवरी को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक मुनेश कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग की संरचना पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण में नव नियुक्त शिक्षकों को मिशन प्रेरणा आधारित अवधारणाओं की जानकारी जनपद स्तरीय संदर्भदाताओं द्वारा दी गई। प्रशिक्षण में प्रेरणा तालिका, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रिंट समृद्ध वातावरण, सैट परीक्षा, समावेशी शिक्षा, दीक्षा एप का छात्रों व अभिभावकों हेतु उयोग तथा मिशन प्रेरणा मॉड्यूल के बारे में मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया।
सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी रामाशंकर तथा मिशन प्रेरणा जनपद प्रभारी कुन्दन सिंह ने बताया कि मिशन प्रेरणा आधारित यह प्रशिक्षण नव नियुक्त शिक्षकों को विद्यालय वातावरण व शिक्षण अधिगम से जोड़ने में सहायक होगा।
प्रशिक्षण हेतु सन्दर्भदाता के रूप में डायट प्रवक्ता पूनम रानी, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, मृत्युंजय सिंह, दिनेश कुमार, डॉ. मनीषा गौतम, डाॅ. राहिल जहां, डॉ. मीनाक्षी अंकुर सुधांशु, एसआरजी हेमा तिवारी भट्ट, एआरपी योगेश कुमार, आदि ने प्रशिक्षण को संबोधित किया।