डाॅ. दीपक अग्रवाल
लखनऊ /उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
देश के समक्ष रोजगार का भयावह संकट हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेरोजगारी – बदहाली को दूर कर भारत को एक सक्षम देश में बदलने के लिए प्रतिबद्घ है।
यह विचार 9 जनवरी को एमएसएमई इंटरप्रेन्योर प्रमोशन काउन्सिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री चैधरी उदयभान सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में वयक्त किए।
इन्वेस्टर्स समिट
एमएसएमई इंटरप्रेन्योर प्रमोशन काउन्सिल ऑफ इंडिया की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और संयोंजक रोहित गुप्ता की अगुवाई में हुए इस इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए चैधरी उदयभान सिंह ने कहा कि हमारी परम्पराओ और संस्कृति में रोजगार सृजन की असीमित संभावानाए हैं , इसीलिए केन्द्र/राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को बढ़ावा देकर इस देश/ राज्य में संभावनाओ के नए द्वार खोल रही हैं। मंत्री चैधरी उदयभान सिंह ने जोर देते हुए कहा कि कृषि के बाद रोजगार देने की सबसे ज्यादा संभावना सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र मंे ही हैं इसलिए हमारी सरकार उद्यमियो के सामने आने वाली सभी रूकावटो को दूर करके , उनको जरूरी ढाचागत सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है . इससे राज्य में निवेश की संभावनए बढी हैं।
इस इन्वेस्टर्स समिट में एमएसएमई इंटरप्रेन्योर प्रमोशन काउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा सांसद पूर्व मा. मंत्री – उत्तर प्रदेश सरकार हरि नारायण राजभर ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही अब देश को संपन्न एवं शक्तिशाली बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए।
राष्ट्र को वैभवसंपन्न बनाएंगे
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे जूनागढ़ अखाड़े के महामंडलेेश्वर स्वामी यतिन्द्रानाथ गिरी ने राष्ट्र को वैभवसंपन्न बनाने के लिए हमेशा साथ खड़ा रहने की बात कही और आयोजकों तथा सभी उपस्थित जनों को आशीवार्द प्रदान किया। निजी स्तर पर आयोजित हुई इस इन्वेस्टर्स समिट में आस्ट्रेलिया , यूएई , दक्षिण अफ्रीका … जैसे देशों से आए उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया जो उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं , जिनमें अतुल सक्सेना, सचिन बंसल, भारत भूषण गर्ग, विक्रांत शर्मा, पंकज त्यागी आदि प्रमुख थे।
इस कार्यक्रम में राज्य के दूर दराज से आये उद्यमियों की भागीदारी आकर्षक थी। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों , पत्रकारो , समाजसेवियो और समाज के अन्य क्षेत्रों के महत्वपूर्ण नागरिको ने इन्वेस्टर्स समिट में उपस्थिति दर्ज कराई ।