डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
रविवार अवकाश का दिन। शीतलहर और बारिश। लेकिन अमरोहा के डीएम उमेश मिश्र के लिए रविवार का अवकाश, शीतलहर और बारिश कोई मायने नहीं रखते हैं वह ऐसे मौसम में आराम करने के बजाए गौशालों में गौवंश का हाल जानने पहुंच गए।
3 जनवरी को डीएम ने कताई मिल ग्राम पंचायत यहियापुर के गौशाला का निरीक्षण करने पर पाया कि 34 पशु पंजीकृत हैं जिसमें 26 नर व 08 मादा है जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं को काऊ कोट से अवश्य ढका जाए और पूरे गौशाला केंद्र को तिरपाल से ढक कर रखा जाए। अस्थाई गौशाला फरीदपुर इम्मा में पाया कि कुल 18 पशु पंजीकृत हैं जिसमें 16 नर और 02 मादा हैं। डीएम ने भूसा चोकर हरा चारा काऊ कोट के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था गौकेंद्र में नहीं होनी चाहिए पशुओं को समय-समय पर धूप निकलने पर बाहर बाँधा जाए और शाम होते ही उनको गौ केंद्र के भीतर बांधा जाए। यदि कोई पशु बीमार दिखता है तो उसे तत्काल इलाज के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया जाए।
डीएम ने पाया कि एक गौवंश जोकि गांव के लोगों को द्वारा पैर में चोट कर दिया गया था जिसके कारण उसका पैर फैक्चर हो गया था और वह चल नहीं पा रहा था जिसे जिलाधिकारी के दिये निर्देश के बाद गौकेंद्र में लाकर संबंधित डॉक्टर की टीम द्वारा उसका ऑपरेशन किया गया जिससे वह चलने की स्थिति में हो गया है और वह स्वस्थ भी है डीएम ने कहा कि नियमित इस पशु की देखरेख किया जाए समय-समय पर डॉक्टर्स की टीम इसे देखती रहे ।
डीएम ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण
डीएम ने 3 जनवरी को नगर पंचायत नौगांवा के रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया व उपस्थित प्रभारी रैन बसेरा से आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान नहीं होना चाहिए यदि कोई व्यक्ति रैन बसेरे में आता है तो उसे तत्काल कंबल वह बिस्तर दिया जाए और उसे चाय गर्म पानी भी दिया जाय उसे अलाव में तपाया जाय। यदि कोई व्यक्ति बाहर घूमता टहलता ठंढ़ से परेशान मिलता है तो उसे रैन बसेरे में लाया जाए कोई व्यक्ति ठंड से परेशान नहीं होना चाहिए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगांवा गौशाला प्रभारी ग्राम सैदपुर इमा नरेंद्र सिंह पाल व ग्राम अहियापुर अस्थाई गौशाला केंद्र प्रभारी डॉक्टर राम सिंह मौजूद रहे।