डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति द्वारा जिला अस्पताल अमरोहा में टीकाकरण कराया गया।
डीएम का टीकाकरण का आह्वान
जिलाधिकारी ने सभी कोरोना वारियर्स व संबंधितों से अनुरोध किया कि सभी टीका लगवाएं। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है टीका पूरी तरह सुरक्षित है टीका लगवाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें जिससे कोरोना महामारी की इस लड़ाई से जंग जीता जा सके। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड टीकाकरण कराया। टीकाकरण से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पंजीकरण, आईडेंटिफिकेशन सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की गई, तदुपरांत उन्होंने कॉविड वैक्सीन का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद जिलाधिकारी आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम में रुके।
इसी प्रकार कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों व अमरोहा तहसील के लेखपालों का भी टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित डॉक्टर व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।