डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश में जनपद अमरोहा बेसिक शिक्षा विभाग ने की-परफॉर्मेंस इंडिकेटर के आधार पर टाप फाइव डिस्ट्रिक्ट में स्थान बना लिया है।
महानिदेशक विजय किरन आनंद की वीसी
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ.प्र. विजय किरन आनंद ने बताया कि 18 फरवरी 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी उमेश मिश्र की कुशल प्रेरणा, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल के दिशा निर्देशन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में की-परफॉर्मेंस इंडिकेटर के आधार पर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग जनपद अमरोहा ने टॉप फाइव डिस्ट्रिक्ट में अपना स्थान बनाया है।
बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि की-परफारमेंस इंडिकेटर्स के मुख्य घटक मिशन प्रेरणा, ई- पाठशाला मोहल्ला क्लासेज, सपोर्टिव सुपरविजन, मासिक बैठक, टास्क फोर्स के निरीक्षण एवं ऑपरेशन कायाकल्प के 14 पैरामीटर पर परिषदीय विद्यालयों में हुए कार्यों के आधार पर प्रदेश के जनपदों की रैंक निर्धारित होती है। की-परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स के आधार पर प्रदेश में जनपद अमरोहा का स्थान नवंबर माह में प्रथम दिसम्बर माह में तृतीय एवं जनवरी माह में पांचवा रहा है। बीएसए ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 14 पैरामीटर पर और अधिक ध्यान देकर कार्य करने की आवश्यकता है।
स्कूलों में ज्ञान-उत्सव कार्यक्रमः बीएसए चंद्रशेखर
उन्होंने बताया कि 01 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएँ संचालित की जायेगी। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालयों में ज्ञान-उत्सव कार्यक्रम, मोहल्ला चैपाल आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाएगा। जिससे मिशन प्रेरणा के तहत प्रथम स्तर पर प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय एवं विकास खंड को प्रेरक विकासखंड घोषित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभाग के प्रत्येक अधिकारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक- शिक्षिका, शिक्षामित्र कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिससे जनपद प्रेरक जनपद बन सके और जनपद वासी गौरवान्वित हो पाएंगे।