डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल लंबे अंतराल के बाद एक मार्च से कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के कुशल निर्देशन में स्कूलों को बच्चों के लिए तैयार कराया गया है। एक मार्च को स्कूल पहुंचने पर बच्चों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा।
सज गया प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा
प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा, ब्लॉक जोया (अमरोहा) में तैयारियों की एक बानगी देखिए। एसआरजी और स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमा तिवारी ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं के छात्र एक लम्बे अन्तराल के बाद पुनः स्कूल लौट रहे हैैं। उनका हार्दिक स्वागत करने के लिए कोविड 19 के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियों के साथ अभिभावकों को विश्वास में लेते हुए और सभी सावधानियों से अवगत कराया गया है।
अभिभावकों को कोविड-19 गाइडलाइंस की जानकारी दी
विद्यालय में आज रविदास जयंती के शुभ अवसर पर और कोविड काल के बाद एक मार्च से पुनः स्कूल खुलने के मद्देनजर शिक्षा चैपाल लगाकर प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमा तिवारी और सहायक अध्यापक सरताज अली ने अभिभावकों को विद्यालय में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था से परिचित कराया। अभिभावकों को कोविड-19 गाइडलाइंस की विस्तृत जानकारी दी गई और उसी को ध्यान में रखकर बच्चों को एहतियात के साथ विद्यालय भेजने का आग्रह किया गया। अभिभावकों से उनके पाल्यों के विद्यालय आने से पूर्व कोविड 19 गाइडलाइंस के तहत सहमति पत्र लिये गये और उन्हें बच्चों के कक्षा व दिवस वार विद्यालय आगमन की समय सारणी वितरित की गयी।समय सारणी विद्यालय की बाहरी दीवारों पर भी जागरूकता हेतु चस्पा की गयी।दीवारें,खिड़की दरवाजों सहित कक्षा कक्षों को सैनिटाइजेशन भी कराया गया।