डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के अन्तर्गत नवांगतुक शिक्षकों के साथ बैठक कर जनपद को अग्रणी बनाने को प्रेरित किया।
3 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के अन्तर्गत नवागंतुक शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बैठक की। उन्हें संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि विभिन्न जनपदों से आप अपना अनुभव लेकर आए हैं इस अनुभव का उपयोग आप अपने पदस्थापित विद्यालयों को उन्नत बनाने में करेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएं
उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित मिशन प्रेरणा, ऑपरेशन कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम, समर्थ आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। केपीआई में जनपद का स्थान अग्रणी रहा है जनपद को अग्रणी रखना है । मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा लक्ष्य के अनुसार बच्चों का अधिगम स्तर बढ़ाएं और प्रेरक विद्यालय बनाकर जनपद को प्रेरक जनपद बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। शिक्षक शैक्षिक व्यवस्था की मूल धुरी है। अतः अपने व्यक्तित्व को सकारात्मक विचारधारा के साथ विकसित कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए जाने की आवश्यकता है।
इन्होंने विचार व्यक्त किए
बैठक को खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, श्रीमती अमरेश, राकेश कुमार गौड़ एवं जिला समन्वयक मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, सतेंद्र सिंह, तरुण कुमार औलक ने संबोधित किया। संचालन मदन पाल सिंह जिला समन्वयक ने किया।