डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री रामायण संकीर्तन मंडल रजिस्टर्ड अमरोहा के तत्वावधान में अपने 64 वे माघ अधिवेशन के पूर्ण होने पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए भगवान श्री राम का ढोला 26 फरवरी को रविकांत विपिन कुमार की आढ़त से धूमधाम से निकाला गया।
सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति
स्ुबह 9 बजे प्रभु श्रीराम की आरती कर नगर के मुख्य मुख्य मार्गों, जिसमें मोहल्ला बटवाल, कोट, शफात पोता, बेगम सराय, कटरा गुलाम अली, बसावन गंज, बड़ा बाजार, मंडी चैक होता हुआ मंदिर श्री बाबा गंगनाथ जी पर विश्राम लिया। जिसमें प्रभु श्री राम का भजन मय सुंदरकांड करते हुए सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति करते हुए काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। जिसमें मुकेश टंडन, कमल किशोर, पवन कौशिक, अमित रस्तोगी, उमेश पाठक ने सुंदर भजनों का गुणगान कर समा बांध दिया।
श्री रामायण संकीर्तन मंडल पिछले 64 वर्षों से इसी प्रकार माघ मास में प्रभात फेरी रामायण पाठ शोभा यात्रा वार्षिक उत्सव जैसे अनेक कार्यक्रम पूरे वर्ष करता रहता है जिसमें इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए प्रभु श्री राम की शोभायात्रा इस वर्ष नहीं निकाली बल्कि इस वर्ष भगवान श्री राम का भव्य ढोला बड़ी ही धूमधाम से निकाला इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि की पूर्ण व्यवस्था कर आज का यह कार्यक्रम संपन्न किया। जिसमें सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
ये रहे शामिल
आज के कार्यक्रम मंडल के पदाधिकारियों द्वारा महाआरती कर यात्रा प्रारंभ की जिसमें मंडल के संरक्षक अनिल स्वरूप टंडन, अध्यक्ष चैनसुख गोले, प्रतुल कुमार शर्मा, मुकेश टंडन, संदीप रस्तोगी, अमित रस्तोगी, पवन कौशिक, कमल किशोर, उमेश पाठक, संतोष लश्करी, डाॅ. अनिल रायपुरिया, ओम प्रकाश माहेश्वरी, अनिल महेश्वरी, प्रखर चैहान, प्रतीक शर्मा, कौशल शर्मा, अंकुर सक्सेना, आलोक शर्मा, शरद टंडन, गोपीनाथ मित्तल, अरविंद रस्तोगी, शशि प्रकाश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, दीपक गोयल पंडित सुरेश शर्मा, विशाल राज, पंकज गोले, कपिल रघुवंशी, सागर गुप्ता, गौरव प्रजापति, चिराग शर्मा, मोनू, वंश रस्तोगी आदि पदाधिकारी एवं भक्त गण उपस्थित रहे।