डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने ग्राम पंचायतों में अभी तक शौचालय पूर्ण नहीं होने व प्रगति पर सन्तोषजनक जवाब न मिलने पर सभी सहायक खंड विकास अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।
28 फरवरी को डीएम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्र्तगत पूर्ण-अपूर्ण शौचालय, पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, आॅपरेशन कायाकल्प से संबंंिधत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में अभी तक शौचालय पूर्ण नही होने व प्रगति पर सन्तोषजनक जबाव न मिलने पर सभी सहायक खण्ड विकास अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी के साथ फटकार लगाते हुये वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के आदेश दिये। कहा कि यदि उनके बिना संज्ञान लाये इनका वेतन निकाला जाता है तो संबंधित की खैर नहीं होगी।
एडीओ हसनपुर को प्रतिकूल प्रविष्टी
जिलाधिकारी ने सहायक खंड विकास अधिकारी हसनपुर को बैठक की पूर्व में सूचना देने के बाद भी उपस्थित न होने व लगातार कई बैठकों में अनुपस्थित होने पर प्रतिकूल प्रविष्टी देने व चार्ज छीनकर स्पष्टीकरण के साथ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने साफ-साफ कहा कि भ्रष्टाचार से कोई भी समझौता नहीं होगा, जो होगा वह शासन के नियमों के अनुकूल ही होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय, कायाकल्प, पंचायत भवन जितने भी कार्य कराये गये हैं और जिला स्तरीय अधिकारी व पंचायत राज अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर जो कार्यवाही की गई उसकी अनुपालन आख्या अतिशीघ्र उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण की प्रगति व सन्तोषजनक जवाब न मिलने पर गजरौला विकास खण्ड के सेक्रेटरी श्री सुरेन्द्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प के तहत सभी विद्यालयो में व पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य शत-प्रतिशत कार्य एक सप्ताह में पूर्ण हो जाना चाहिये।
तकनीकी परीक्षण के बिना भुगतान नहीं
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि तकनीकी परीक्षण कराये बिना किसी भी निर्माण कार्य का यदि भुगतान किया गया तो दोषी अधिकारियों पर एफआईआर कराकर 420 अमानत का मुकद्दमा दायर किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा और सहायक विकास अधिकारी व ग्राम सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।